बीकानेर,जयपुर:प्रदेश से 14 आईएएस मसूरी में जाएंगे ट्रेनिंग पर। ट्रेनिंग के दौरान उनके पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे 11 IAS और 3 RAS
अंतर सिंह नेहरा के संभागीय आयुक्त जयपुर के पद का भी अतिरिक्त चार्ज , जयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित , करण सिंह के आर एस एम एम एल MD के पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS संदेश नायक , हरजी लाल अटल के आरपीएससी सचिव पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे RAS आशुतोष गुप्ता , महावीर प्रसाद मीणा के राजस्व संयुक्त सचिव पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS विश्व मोहन शर्मा , डॉ . रश्मि शर्मा के पर्यटन निदेशक पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS विजय पाल सिंह , इकबाल खान के मेडिकल संयुक्त सचिव पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगी RAS निमिषा गुप्ता , कल्पना अग्रवाल के एसआईपीएफ निदेशक पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगी IAS हेमपुष्पा शर्मा , मनीषा अरोड़ा के CMD राजस्थान हैंडलूम डेवल. कॉरपोरेशन पद का अतिरिक्त चार्ज , CMD राजस्थान हैंडलूम डेवल. कॉरपोरेशन का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगी RAS पूनम सागर, अरोड़ा के एमडी राजसीको पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS महेंद्र पारख, पुष्पा सत्यानी के महिला अधिकारिता आयुक्त पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS रामअवतार मीणा, श्रुति भारद्वाज जल संसाधन संयुक्त सचिव पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS अविचल चतुर्वेदी, अरुण पुरोहित के जोधपुर दक्षिण मुंसिपल कॉरपोरेशन आयुक्त, पद का अति.चार्ज संभालेंगे IAS अतुल प्रकाश, मुकुल शर्मा के निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS जितेंद्र उपाध्याय, अजय सिंह के देवस्थान संयुक्त सचिव पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे IAS विश्व मोहन शर्मा, डॉ . घनश्याम के चिकित्सा शिक्षा आयुक्त पद का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगी IAS शिवांगी स्वर्णकार।