Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के पशु विज्ञान में अंतरिक्ष आधारित प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए उत्कृष्टता केन्द्र एवं भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आई.आई.आर.एस.,इसरो) के संयुक्त तत्वाधान में “भौगोलिक सूचना प्रणाली का अवलोकन” विषय पर शुक्रवार को 14 दिवसीय निःशुल्क ऑनलाईन पाठ्यक्रम का समापन हुआ। केंद्र के मुख्य अन्वेषक डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान आई.आई.आर.एस., इसरो के ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों एवं विषय विशेषज्ञों ने जीआईएस का अवलोकन, भौगोलिक घटनाएं, अवधारणाएँ और उदाहरण, मानचित्र प्रक्षेपण अवधारणाएं और आरएस एवं जीआईएस में उपयोग, जीआईएस में डेटा इनपुट और संपादन, नेटवर्क विश्लेषण आदि अनेक विषयों पर विद्यार्थियों को व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए संपूर्ण भौगोलिक सूचना प्रणाली से अवगत करवाया गया। इस पाठ्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं राजूवास से कुल 51 विद्यार्थीयों ने पंजीकरण करवाया। डॉ. अभिषेक गुप्ता सह-अन्वेषक का पाठ्यक्रम में सहयोग रहा। सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेगे।

Author