Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय की 13वीं बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक शनिवार को हाईब्रीड मोड़ पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फैकल्टी चेयरमैन और अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने की। बैठक में शिक्षा और पाठ्यक्रम की गुणवत्ता के बारे में विचार-विमर्श किया। बोर्ड के सदस्य सचिव प्रो. हेमन्त दाधीच ने बैठक के एजेण्डों को पढ़ा और सदस्यो से विचार विमर्श किया। बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में नये विषयों का समावेश की संभावना, शोध एवं प्रसार कार्यों में छात्रो के शोध कार्यों हेतु शिक्षकों के एक्रेडिटेशन, शोध गुणवत्ता हेतु शोध कार्यों की पेलग्रेजिम जॉच की अनिवार्यता, विभागों में शोध कार्यों हेतु कंटीन्जेसी अनुदान आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा पी.जी. गाइड़ लाईन 2021 हेतु विभिन्न विभागाध्यक्षो से सुझाव भी आमंत्रित किये गये। बैठक में अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर. प्रो. शीला चौधरी, निजी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक डी.पी.एम.ई. प्रो बसंत बैस, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू सहित वेटरनरी कॉलेज के विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने शिरकत की। बोर्ड ऑफ स्टडीज की पूर्व बैठक की पालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

Author