
बीकानेर,महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल के 13वें वार्षिकोत्सव ‘पहचान’ का आयोजन किया गया। प्रातःकाल श्रीमान रघुवेन्द्र मिर्धा, श्रीमान बी.डी. डबास, श्रीमान यू.एस.गिल आदि ने विश्व कल्याण की कामना से हवन किया। मुख्य अतिथि श्रीमान बी.डी.डबास ने दीपप्रज्वलन कर उत्सव का आगाज़ किया। माँ सरस्वती की आराधना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रारंभ में वेलकम सॉग से अतिथियों का स्वागत किया गया।साधना, जंगल में मंगल, मोती के दाने, योग ही जीवन, संलयन, कत्थक के साथ ही संभलपुरी ,राजस्थानी, पंजाबी,बंगाली आदि नृत्यों के साथ मल्हार शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया गया।माननीय रामनिवास जी मिर्धा के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष में ‘पहचान’ नाटक के माध्यम से उनके जीवन के कुछ पहलुओं को दर्शाया गया।नारी शिक्षा एवं दहेज प्रथा पर अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पेपीनो ग्रोवर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शैक्षिक, सहशैक्षिक एवं विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की सबसे छोटी छात्रा मिताली की नानीजी श्रीमतीभँवरी देवी को गेस्ट ऑफ ऑनर के पद से नवाजा गया ।प्राथमिक,माध्यमिक औय उच्च माध्यमिक स्तर पर ऑलराउंडर छात्राओं को श्रीमान बलराम जाखड़ स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है, जिसमें कला, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी,अंग्रेजी,गणित कंप्यूटर, खेल आदि सभी विषयों से संबंधित उत्कृष्ट परियोजना कार्यों तथा प्रायोगिक परिक्षणों का रोचक और शिक्षाप्रद प्रस्तुतिकरण किया गया है। दिनांक 23 दिसंबर को अभिभावकों के लिए सुबह9:30 से1:00 बजे तक प्रदर्शनी देखने का प्रावधान रखा गया है।