
बीकानेर,शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार बांद्रा बास निवासी एक 13 वर्षीय बालिका के घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया निवासी बालिका ने अपने घर के कमरे में ही फंदा लगाकर लटक गई। परिजनों को पता लगने पर उनके द्वारा बच्ची को उतारकर तुरंत पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है।