Trending Now




जैसलमेर से लगती पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ के इरादे से पकड़े गए बांग्लादेशी युवक से पूछताछ में बड़े खुलासे हुए हैं। बांग्लादेशी युवक सरवर हुसैन के लैपटॉप में 13 इंस्टाग्राम अकाउंट मिले हैं। ये सभी अकाउंट लड़कियों के नाम से खोले हुए हैं। इसके साथ ही सरवर के पास एक हाथ से बना नक्शा भी बरामद हुआ है जो कश्मीर का है। संदिग्ध युवक के पास से कश्मीर का नक्शा और लड़कियों के नाम से 13 फर्जी आईडी मिलने से उस पर शक और ज्यादा गहरा गया है। सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के चलते आईबी के अलर्ट में पकड़े गए बांग्लादेशी युवक सरवर खान से जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां कड़ाई में से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि सरवर के साथ कोई गिरोह भी सक्रिय है जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है।

17 अगस्त को जैसलमेर से लगती भारत पाक सीमा के सरहदी इलाके में पकड़े गए बांग्लादेशी युवक सरवर खान से जैसलमेर में पूछताछ के बाद उसके संदिग्ध लगने पर खुफिया एजेंसियां उसको लेकर जयपुर गई है और वहां उससे कड़ाई से पूछताछ चल रही है। उसके लैपटॉप कि तकनीकी लोगों द्वारा जांच करने पर उसमे 13 इंस्टाग्राम अकाउंट मिले है जो अलग अलग लड़कियों के नाम से बनाए गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हनी ट्रेप मामले में ये युवक कहीं न कहीं शामिल हो सकता है। साथ ही सरवर हुसैन नाम का यह युवक वीजा लेकर भारत आया था और ये संदिग्ध पेशे से इंजीनियर भी है। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके पास से कश्मीर का नक्शा भी मिला है जो हाथ से बना हुआ है। इससे इस युवक पर शक और ज्यादा गहरा हो जाता है। अब खुफिया एजेंसियां भारत में इसके नेटवर्क को खंगालने का काम कर रही है।

Author