बीकानेर,राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए पूर्वाभ्यास गुरुवार को प्रारंभ हुआ। ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धाएं 12 सितंबर से शुरू होंगी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों व खिलाड़ियों ने गुरुवार को अभ्यास शुरू किया। ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों के लिए जिले के 17 हजार 174 खिला़ड़ी पंजीकृत हैं। सभी ब्लॉक क्षेत्रों में कुल 1 हजार 731 टीमें, छह खेल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाएंगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों के लिए खाजूवाला में 161, कोलायत में 178, नोखा में 198, पांचू में 169, डूंगरगढ़ में 284, बज्जू खालसा में 110 ,लूणकरणसर में 261, बीकानेर में 227 तथा पूगल में 143 टीमों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि खेलों के लिए खेल मैदानों का चिन्हीकरण, रैफरी और अन्य स्टाफ की नियुक्ति, खेल सामग्री खरीद आदि कार्य कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास के प्रति ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ग्राम पंचायत स्तरीय स्पर्धाएं 29 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की गई।