Trending Now




बीकानेर,समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार द्वारा बालसंत के सानिध्य में करवाए जा रहे विभिन्न मोहल्लो में सैंकड़ों पौधे वितरण विगत 10 वें दिवस पौध वितरण रूपी पावन अनुष्ठान जारी मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व धामूपरिवार के संयुक्त तत्वावधान में”बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु भागवत कथाओं के माध्यम से जन-जन में पर्यावरण संरक्षण का प्रचार करते हुए 11000हजार पौध वितरण कार्यक्रम”के तहत आज एक हजार १०००पोध वितरण महायात्रा दुसरी बार विभिन्न चोंखुटी सुथार मोहल्ला मे पौध वितरण किया गया।उधोगपति व “समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामु” की स्मृति”) में एमएम ग्राउंड नवरत्न शिवलाल धामू निवास मैं 8 सितंबर से आयोजित होने वाली भागवत से पूर्व समाज सेवी स्वर्गीय हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति में एक हजार पौध वितरण दुसरी और किया जा रहा। पोध वितरण के तहत आज चोंखुटी क्षेत्र सुथार पंचायत रामदेव मन्दिर के पास मोहल्ले मे बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज दसवें दिन निरंतर पौध वितरण बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज व मुख्य अतिथि उधोगपति समाजसेवी रूपकिशोर धामू,नवरत्न, शिवलाल धामू”व संस्थान के संरक्षक हरिकिशन नागल, देवकिशन गैपाल ओमप्रकाश कुलरिया,चोंखुटी क्षेत्र के अनेकों परिवार एवं अनेकों परिवारों को पोध भेंट किये ..उपरोक्त जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल ने बताया। कि बालसंत जी की आगामी होने वाली प्रत्येक भागवत कथा में पौध वितरण कार्यक्रम निरंतर होता रहेगा।पौध वितरण प्रभारी देवकिशन गैपाल व ओमप्रकाश कुलरिया को बनाया

Author