Trending Now












बीकानेर,शहर में साफ सफाई, सड़कों के गुणवत्ता पूर्वक निर्माण, मरम्मत, पेचवर्क, सौंदर्यीकरण तथा सुगम यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने 11 पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए हैं। इस संबंध में जारी आदेशानुसार नियुक्ति किए गए अधिकारी आवंटित सेक्टर अथवा वार्ड में समय-समय पर भ्रमण कर शहर की साफ सफाई , सौंदर्यीकरण , सड़कों की मरम्मत पेचवर्क तथा सुगम यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। इन अधिकारियों के सहयोग के लिए नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक तथा स्वास्थ्य अधिकारी भी क्षेत्रवार नियुक्त किए गए हैं।

आदेशानुसार पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय राजुवास की रजिस्ट्रार बिंदु खत्री को वार्ड संख्या 57, 58, 59, 60, 61, 73, 74, 75 का पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है उनके साथ निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अशोक कुमार व्यास ( 90571 40561) कार्य देखेंगे। उपखंड अधिकारी बीकानेर कविता गोदारा को वार्ड संख्या 6,7, 8 29, 30, 31, 47 और 48 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है निगम के स्वच्छता निरीक्षक हितेश यादव (90571 40564) उनके साथ सहयोग करेंगे। उपायुक्त सीएडी इंदिरा गांधी नहर परियोजना सविना विश्नोई को वार्ड संख्या 41,42, 43, 53, 54, 55 और 72 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक कपिल जैदिया (722003 8388) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामस्वरूप चौहान को वार्ड संख्या 15, 16, 36 ,37, 38, 39, 40 को पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक अनिल तंवर (90571 40566) को नियुक्त किया गया है। सहायक आयुक्त उपनिवेशन सतर्कता रचना भाटिया को वार्ड संख्या 13, 14, 35, 12, 51, 52, 68 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी सियोता (90571 40562) को नियुक्त किया गया है। उपायुक्त उपनिवेशन विभाग शारदा चौधरी को वार्ड संख्या 9, 10, 11, 32, 33, 34, 50 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक रमेश बारासा (90571 40761), तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार रामकिशोर मीणा को वार्ड संख्या 3,4,5, 26, 27, 28, 46 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक रायचंद चंदेलिया (8302576854),भू प्रबंध अधिकारी अशोक सांगवा को वार्ड संख्या 02, 22, 23 ,24, 25, 44, 45 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक बुलाकी दास (9057 140568) को सहयोगी नियुक्त किया गया है। उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग वृत बीकानेर मनीषा लेघा को वार्ड संख्या 1, 17, 18, 19, 20, 21 और 56 आवंटित किया गया है उनके सहयोग के लिए स्वच्छता निरीक्षक ओमप्रकाश जावा (9057140565 )को निगम की ओर से सहयोगी नियुक्त किया गया है। एमजीएसयू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हरि सिंह मीणा को वार्ड संख्या 66,67, 69, 70, 71, 77और 78 के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी तथा स्वच्छता निरीक्षक मुकेश कुमार (90571 405 67) को सहयोगी नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन कम राजस्व अपील अधिकारी अरविंद कुमार जाखड़ को वार्ड संख्या 49,62, 63, 64, 65, 76, 79 और 80 में विभिन्न कार्यों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है उनके सहयोगी के रूप में स्वच्छता निरीक्षक नेक मोहम्मद (9057140563) को नियुक्त किया गया है। आदेशानुसार सभी नियुक्त पर्यवेक्षक अधिकारी नियमित रूप से रिपोर्ट संभागीय आयुक्त कार्यालय और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।

Author