
बीकानेर,अनियंत्रित पिकअप पलटने से एक ही परिवार के 11 जने घायल हो गए। घटना पांचू थाना क्षेत्र की है। थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि नैनूराम सांसी अपने परिवार से खेत में लकड़ियां काटने जा रहा था। भादला से तेलिया नाड़ी पहुंचते ही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा खा गई। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां नौ जनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं दो बच्चों को पीबीएम रैफर कर दिया गया। बच्चों का ट्रोमा में इलाज चल रहा है। दोनों गंभीर घायल हुए मगर खतरे से बाहर हैं।