Trending Now

 

बजरंग दल हिन्दुस्तान राष्ट्रीय अध्यक्ष व संचालक हितेश भारद्वाज ,राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी , राष्ट्रीय कोर कमेटी की अनुशंसा से , व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान शुभाष राव की सहमती से बजरंगदल हिन्दुस्तान मनोनीत किया । बजरंगदल हिन्दुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष राव ने बताया शान्ति लाल सोलंकी के संस्कार, नम्रता,राष्ट्रहित, हिन्दू समाज के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति भावनाओं को देखते हुए आशा करते है कि आप गौ रक्षा, धर्म रक्षा, देश की पवित्र नदी गंगा,नर्मदा, यमुना स्वस्छ सुरक्षा, नारी सुरक्षा,हिंदू राष्ट्र की स्थापना करने के लिये सदैव तत्पर रहेंगे । सोलंकी का मनोनय होने पर

बजरंगदल हिन्दुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष शुभाष राव सहित दीपेश सिंह सोलंकी,विकास सोलंकी,श्रवण छिंपा , मनोज चौधरी , बाबुलाल सोलंकी,अनिल टाक ,नवरतन सोलंकी , राजा सोलंकी , भवानी सोलंकी , जितेन्द्र दैया , नवीन सांखला,जॉनी , शिव छिंपा ,मनफूल देवी ,बेबी भार्गव , लीला कछावा, रविका सिंह , रेखा खत्री व सभी इष्ट मित्रो सहित सभी पदाधिकारियों व प्रदेश कार्यकारिणी ने खुशी व्यक्त की और सोलंकी के उज्वल भविष्य की मंगलकामनाये की।

Author