Trending Now












बीकानेर,सेना हमारे देश का अभिन्न अंग है जो हमें सुरक्षा प्रदान करते हुए स्वतंत्रता के साथ रहने का माहौल वे देश मे तैयार करते है।
बीकानेर में ऐसे ही पूर्व सैन्य अधिकारियों का एक स्नेह मिलन समारोह हुआ।
क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि बीकानेर में 108 पेट्रोल कमाण्डर डायरेक्ट एंट्री सीमा सुरक्षा बल प्रथम बैंच 1967 का स्नेह मिलन समारोह तीन दिवसीय आवासीय डीआईजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ एवं पूर्व कमांडेंट भंवरसिंह उदट (कॉर्डिनेटर/ऑर्गनाइजर) के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कमांडेट भंवरसिंह उदट ने बताया कि उनकी पासिंग आउट परेड में पहली और आखिरी बार तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति डॉक्टर जाकिर हुसैन ने सलामी ली।
इस पूरे बेंच ने 1971 के बांग्लादेश युद्ध में भाग लिया, इसके अलावा इस बैंच ने पंजाब, आसाम, मणिपुर, नागालैंड, जम्मू कश्मीर की सैन्य गतिविधियों में मोर्चा संभाला।
यह सभी सैन्यकर्मी 108 कमाण्डर सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर से पास आउट हुए थे।
इनमें से 12 लोगों को वीरता एवं अदम्य साहस के लिए प्रेसिडेंट मैडल मिला, इसके अलावा 7 जनों को पुलिस मैडल भी प्राप्त हुआ।
यह सारे लोग तकरीबन 20 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके है, बीकानेर के तीन दिवसीय स्नेह मिलन समारोह में पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों के 14 लोगों ने भागीदारी निभाई।
उनमें है लखपत राय यादव गुड़गांव, रामावतार सिंह त्यागी लखनऊ, सरदार हरबंश सिंह ग्वालियर, शक्ति कुमार दिल्ली, लक्ष्मी नारायण सैनी जयपुर, अमरसिंह सेंगर जयपुर, प्रहलादसिंह राठौड़ जोधपुर, माधोसिंह चम्पावत जोधपुर, मोहनसिंह खींची जोधपुर, माधोसिंह भाटी जैसलमेर, चन्दनसिंह भाटी जैसलमेर, भंवरसिंह राठौड़ उदट बीकानेर, रेखाराम शर्मा बीकानेर एवं छतर सिंह यादव बीकानेर।
यह सभी सैन्यकर्मी सीमा सुरक्षा बल से कमांडेंट की पोस्ट से सेवानिवृत्त हुए है।
स्नेह मिलन समारोह की सारी जिम्मेदारी एवं व्यवस्था कमांडेट भंवरसिंह उदट के कंधों पर रही, इस दौरान सभी सेवानिवृत्त कमांडेट साहिबान ने डीआईजी पुष्पेन्द्रसिंह राठौड़ को साफा पहनाया, शॉल पढ़ाया, माल्यार्पण किया एवं स्मृति चिन्ह यादगार स्वरूप भेंट किया।
आए हुए 14 कमांडेंट का भी समापन दौर में साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह भेंट कर आयोजन समिति ने अभिनन्दन किया।

Author