बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 41 वा सावन मास एवम् 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान जारी है !
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया की 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन मास एवं भादवा मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य आयोजन अनुसार आश्विन मास भी विशेष रहेगा नवरात्रा में दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूम्बर 2023 रविवार को 108 मन्दिरो में नो – नो कन्याओं के पूजन के साथ एक दिन में 1008 कन्याओं के पूजन का दिव्य एवं विशेष अनुष्ठान किया जाएगा । मुख्य पूजन एवम् कन्या पूजन लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित चामुंडा मंदिर में होगा
बैनर का विमोचन हुवा
इस दिव्य अनुष्ठान के बैनर का विमोचन धनिनाथ गिरी मठ पच मंदिर कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु 1008 स्वामी श्री विशोकानंद भारती जी महाराज के सानिध्य में चित्रकूट के स्वामी श्री तपेश्वरांसन्द जी महाराज 41 वे सावन मास एवम् 11 वे पूजनअनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिती में हुवा जिसमें वेदशास्त्री पंडित प्रकाश शर्मा ट्रस्टी श्री मोडराम सोलंकी राकेश आसोपा ओमप्रकाश भादानी एडवोकेट राकेश आसोपा भवानी पुजारी लीलाधर आसोपा रजत दाधीच प्रवीण दाधीच अंकुर शर्मा रामनिवास सारस्वत आदि उपस्थित रहे इसके साथ 11 स्थानों पर बैनर का विमोचन हुवा गायत्री मंदिर गोकुल सर्किल के पास बीकानेर के प्रांगण में श्री जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा, लक्ष्मीनाथ मंदिर बड़ा बाज़ार में मुख्य पुजारी श्री शंकर सेवग नवरत्न पुजारी बुलाकी पुजारी धरणीधर तरणताल पर पंडित श्री गोपाल ओझा महेश आचार्य जितेंद्र पारीक नवरत्न साँखी , गोतम भवन गंगाशहर के राम मंदिर में पुजारी श्री नारायण लाल शर्मा भेरूलाल पंचारिया दिनेश जोशी , करनी माता मंदिर नया बस स्टैंड के सामने नोखा रोड गंगा शहर में श्री गिरधर लाल आचार्य अशोक जोशी विवेक आचार्य , रघुनाथ मंदिर गोगागेट में पुजारी पवन स्वामी अजीत पलोड शिव स्वामी नरेश तिवाड़ी पंचमुखा हनुमान मंदिर माली मोहल्ला गोगागेट में पार्षद श्री अशोक माली श्री केशुराम प्रजापत राकेश आसोपा शिव मंदिर व्यास कॉलोनी में श्री नलिन सारवाल श्री लीलाधर खत्री , तुलसी मंदिर तुलसी कुटीर में श्री श्रवण पालीवाल आदर्श शर्मा टुंडला हनुमान मंदिर मुक्ता प्रसाद में श्री दिलीप दुबे सत्यनारायण तिवाड़ी राजेश दाधीच अरुण पांडे आदि ने पंडित योगेन्द्र दाधीच की उपस्थिति में किया
सवा लाख मंत्रों से तस्वीरे अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान 15 अकटूम्बर 2023 से शुरू होगा
नवरात्रा के अन्तर्गत दुर्गा माता की 11000 तस्वीरे सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान 15 अक्टूम्बर 2023 रविवार को सांयम 6.15 बजे श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर बड़ा बाज़ार बीकानेर में श्री चामुंडा माताजी मंदिर में विशेष पूजन करके शुरू होगा
108 मंदिरों में दिव्य होगा सामूहिक पूजन
22 अक्टूम्बर 2023 पर शहर / ज़िले के 108 मंदिरों में सनातन भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन आदि करके कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद का भोग दक्षिणा अर्पित करेंगे
एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होगी
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है आश्विन मास में आहूत कियें जा रहे 108 मंदिरों के सामूहिक पूजन अनुष्ठान में एक मंदिर में संकल्प के साथ पूजन ,आरती व कन्या पूजन आदि करने वाले सनातन भक्तों को संपूर्ण 108 मंदिरों में पूजन , आरती व 1008 कन्या आदि का दिव्य व अलौकिक फल मिलेगा ।
मंदिरों के प्रस्ताव सनातन भक्तो से 18 अक्टूम्बर 2023 तक आमन्त्रित किए गए है
शहर/ ज़िले के दुर्गा मंदिर आदि 108 मन्दिरो का पंजीकरण शुरू कर दिया है कोई भी सनातन भक्त अपने निवास स्थान के नज़दीक के मंदिर में इस सामूहिक अनुष्ठान की पूजा कन्या पूजन कर सकेगा इस हेतु मंदिर का नाम पुजारी का नाम अपना नाम सहित पंजीकरण 18!अक्टूम्बर 2023 तक कराया जा सकेगा
सामूहिक पूजन अनुष्ठान में शामिल होने वाले भक्तों को क्या करना है – इस सामूहिक पूजन अनुष्ठान में सहभागी बनने वाले भक्त / भक्तों के द्वारा मंदिर में पूजा आरती करके एक एक कन्या का एक एक भक्त द्वारा पूजन करके प्रसाद का भोग व दक्षिणा दे करके पूजन किया जाएगा तथा प्रसाद उपस्थित भक्तों में भी बाँटना है सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित तस्वीरे प्राप्त करके कन्याओं को दी जाएगी तस्वीरे सभी भक्तों को निःशुल्क बाँटी जानी है जो 19 अक्टूम्बर से प्राप्त की जा सकेंगी
सादर प्रकाशनार्थ। लीलाधर आसोपा
संपादक महोदय आयोजन प्रभारी