बीकानेर,प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम से संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इसको लेकर मंगलवार को सरकार ने SOP जारी करते हुए 10,000 पदों की भर्ती करने की स्वीकृति जारी की है.हालांकि आने वाले दिनों में जिला स्तर पर सभी स्कूलों में रिक्त पदों के आधार पर जिले में आवंटित पदों के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया होगी.
बीकानेर. प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में अलग से 10 हजार शिक्षकों के कैडर की भर्ती को लेकर आखिरकार सरकार ने मंशा साफ कर दी है. इस बारे में सरकार ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इन 10 हजार शिक्षकों की भर्ती संविदा के माध्यम से की जाएगी. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत इन शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
10 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : जारी आदेशों में कहा गया है कि सहायक अध्यापक लेवल प्रथम के 7140 और सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय में गणित के 1430 और अंग्रेजी के 1430 पदों पर संविदा पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षकों को 16,900 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा.9 वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर मिलेगा लाभ : जारी आदेशों में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि संविदा सेवा अवधि 9 वर्ष पूरा करने के बाद सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय और प्रथम ग्रेड फर्स्ट पद नाम में संशोधन होगा. साथ ही 9 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 5% की दर से प्राप्त मानदेय में दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि जोड़कर या राउंडऑफ कर वेतन निर्धारित किया जाएगा.
ऐसे होगा पदों का चयन : जारी आदेश के मुताबिक रूपांतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में रिक्त पदों की सूचना प्राप्त की जाएगी. स्कूलों में चयनित शिक्षकों की संख्या 50% से कम होने पर ही उस स्कूल में पद रिक्त माना जाएगा. भर्ती के लिए पदों का निर्धारण जिला स्तर पर पदवार एवं विषय वार किया जाएगा. साथ ही विद्यालयों का चयन इस प्रकार से किया जाए ताकि विद्यालय में न्यूनतम 50 फीसदी भी शिक्षक अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा के लिए उपलब्ध हो सके.यह रखनी होगी योग्यता : इच्छुक अभ्यर्थी को अंग्रेजी माध्यम में स्नातक के साथी बीएड, डीएलएड और न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल 2 की पात्रता परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक होगा. रीट की पात्रता परीक्षा की वैधता भी समाप्त नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा अंतिम स्तर पर चयनित अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर शैक्षिक योग्यता का 75 फीसदी एवं शिक्षक प्रशिक्षण डिग्री का 25 फ़ीसदी जोड़कर प्राप्त अंकों के आधार पर जिला स्तर पर मेरिट के आधार पर होगा.
केवल ग्रामीण क्षेत्र में ही होगी नियुक्ति
जारी आदेशों में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व महात्मा गांधी विद्यालयों में केवल ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों की खाली पदों के आधार पर ही भर्ती होगी. लेवल प्रथम अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक शिक्षण कार्य कर सकेंगे. वहीं लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य संपादित कर सकेंगे.उठे विरोध के स्वर : सरकार के आदेशों के जारी करने के बाद ही विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की योग्यता अंग्रेजी माध्यम से 12वीं और स्नातक रखी गई है. राजस्थान में एक भी सरकारी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का नहीं है. ऐसे में राजस्थान के अभ्यर्थी इस भर्ती से बाहर हो जाएंगे. ऐसे में इसको लेकर सरकार को शिथिलन करने की आवश्यकता है. वहीं महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने संविदा की विधायक सभी विभागों में नियमित भर्ती करने की मांग की है.