Trending Now




बीकानेर,सीमा सुरक्षा बल में आज बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय पर 1000 पौधों का रोपण किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान सेक्टर मुख्यालय के मुख्य मैदान में एकत्रित हुए। 1000 पौधों के लिए पहले गड्ढे खोदे गए ,उनमें खाद डाली गई और उसके बाद 10 से 12 फीट लंबाई के पौधे रोपे गए। सीमा सुरक्षा बल बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में बीएसएफ ने आज एक साथ दो लाख पौधारोपण किया है। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अब सबसे प्रमुख जिम्मेदारी इन पौधों के संरक्षण की है। बीएसएफ जवानों को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है ।

Author