Trending Now

­

बीकानेर,बीकानेर में क्रिकेट सट्टा जगत के तमाम बुकीज की कुण्डली यहां पुलिस के पास मौजूद है, इनमें शोलापुर सिंडीकेट से जुड़े बुकी भी शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही की योजना बनाई है, इसके तहत एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने विशेष टीम का गठन कर उसे क्रिकेट बुकियों के ठिकानों का पता लगाकर कार्यवाही के निर्देश दे रखे है, लेकिन रसूखदार नेताओं का संरक्षण होने के कारण पुलिस इन बुकियों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम नहीं दे रही है। इसके अलावा कई थानों के थानेदारों ने भी बुकियों के साथ सेंटिंग कर रखी है’

आईपीएल सीजन में क्रिकेट सट्टेबाजी के हॅब बने

बीकानेर के बुकी यहां पुलिस पर भारी पड़ते दिख रहे है। तीन दिन पहले शुरू हुई आईपीएल श्रृंखला के अब तक हुए मैचों में बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत में सौ करोड़ से ज्यादा का सट्टा लग चुका है, लेकिन बीकानेर पुलिस क्रिकेट सट्टा जगत के बड़े बुकियों का अभी तक बाल भी बांका नहीं कर पायी है। रोजाना होने वाले इस श्रृंखला के मैचों पर शरू की बॉल से अन्तिम बॉल व हार-जीत पर हजारों करोड़ों का सट्टा लग रहा है। जिसका लेन-देन स्थानीय लोगों को सट्टोरियों के ठिकानों पर नगद व हवाला के जरिए से हो रहा है। हालांकि एसपी कावेन्द्र सिंह सागर यहां क्रिकेट सट्टोरियों को पकड़ने का पूरा प्रयास कर रहे है। मगर लगता है उनको अधीनस्थ अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है। अन्यथा कोई कारण नहीं है कि पुलिस अधीक्षक की सख्ताई के बावजूद अवैध कारोबार चलता रहे। जानकारी में रहे कि बीकानेर में सट्टा जगत के नामी बुकियों के तार शोलापुर सिंडीकेट के जरिए अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए है, इसका साल 2022 में बीकानेर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही में इसका खुलासा भी हो चुका है। क्रिकेट सट्टा जगत कुख्यात शोलापुर सिंडीकेट जुड़े तमाम बुकी आईपीएल के इस सीजन में भी गोपनीय जगहों पर अपने ठिकाने बना कर करोड़ो की सौदेबाजी का काला कारोबार कर रहे है। इनमें से एक भी ठिकाने का पर्दाफाश करने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। हैरानी की बात तो यह है कि बीकानेर पुलिस की साईबर क्राईम टीम यहां साईबर क्राईम की अंतरर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश कर चुकी है, लेकिन बीकानेर के क्रिकेट सट्टा बुकियों के नेटवर्क को भेद पाना पुलिस ने अभी चुनौती बना हुआ है। हांलाकि क्रिकेट बुकियों के ठिकानों का पता लगाकर दबिश की कार्यवाही के लिये जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन कर रखा है, लेकिन पुलिस की यह टीम अभी तक बीकानेर में एक भी क्रिकेट बुकी के ठिकाने का पर्दाफाश नहीं कर पायी है। इसे लेकर लेकर अब पुलिस कार्यप्रणाली पर संदेह की ऊंगलियां उठने लगी है।

टीवी से भी तेज हैं बुकियों का नेटवर्क

आमतौर पर टीवी पर मैच देखने वालों को यह लगता है कि वहां मैदान में शॉट लगते ही कि टीवी पर नजर आ जाता है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता है। प्रसारण संबंधी तकनीकी कारणों से ग्राउंड और टीवी के शॉट में एक गेंद का अंतर आ जाता है और यही एक गेंद क्रिकेट बुकियों के लिए मुनाफे का जरिया बनती है। क्योंकि बुकी का एक आदमी सीधे ग्राउंड से हर गेंद की जानकारी तत्काल अपडेट करता है और यहां भाव बदल जाते हैं। दूसरा अपडेट सटोरिए इंटरनेट से भी लेते हैं। मार्केट में कुछ ऐसे एप हैं जो टीवी से पहले हर गेंद का अपडेट दे देते हैं। इन्हीं के माध्यम से भाव की दिशा तय हो जाती है।

होटलों और फार्म हाउसों में बना रखे है महफूज ठिकाने

सूत्रों के मुताबिक बीकानेर क्रिकेट सट्टा जगत के नामी बुकियों ने आईपीएल के इस सीजन में शहर की नामी होटलों और शहर के नजदीक लगते फार्म हाउसों में ठिकाने बना रखे है। इन ठिकानों से क्रिकेट सट्टेबाजी का कारोबार हाईटेक अंदाज में चलाया जा रहा है तथा मैच में भावों के लिए एक वेबसाइट का सहारा भी लिया जा रहा है। बीकानेर के क्रिकेट सट्टा जगत से जुड़ी ताजा खबर यह है कि आईपीएल सीजन के अब तक हुए तीन मैचों में भारी उलटफेर के बावजूद सारे सौदे अब तक बुकियों के लिये फायदेमंद तथा पंटरों को डूबने वाले साबित हुए है। सूत्रों के मुताबिक तीन मैचों की सौदेबाजी में बुकियों ने यहां साठ करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है, जबकि हर मैच में पंटरों का नकसान उठाना पड़ा है।

Author