जयपुर। रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। अब बिना टिकट रोडवेज की बस में यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर पूरे रूट के किराए का 10 गुना तक जुर्माना वसूला जाएगा। यह जुर्माना 2 हजार रुपए तक ही होगा, इससे ज्यादा नहीं होगा। जुर्माना बढ़ाने के लिए रोडवेज के 1975 के एक्ट में संशोधन किया जा रहा है।
विधानसभा में गुरुवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा-निवारण) (संशोधन) विधेयक रख दिया है। इस बिल को अगले सप्ताह बहस के बाद पारित किया जाएगा। विधानसभा में बिल पारित होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही जुर्माना बढ़ाने के प्रावधान लागू हो जाएंगे।
अभी 5 गुना जुर्माना है, अब 10 गुना होगा
रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने पर अभी एक साइड के किराए का पांच गुना जुर्माना वसूला जाता है। इसे बढ़ाकर अब 10 गुना तक किया जा रहा है, अधिकतम 2 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा सकेगा।
बिना टिकट यात्रियों से रोडवेज को नुकसान
रोडवेज में बिना टिकट यात्रा से काफी नुकसान होता है। बेटिकट यात्रियों पर कंट्रोल के लिए जुर्माना बढ़ाया जा रहा है। राजस्थान रोडवेज पिछले कई साल से लगातार घाटे में चल रही है, इसलिए रेवेन्यू छीजत पर बारीकी से नजर रखकर उसे रोकने के दावे किए जाते हैं, लेकिन अब भी हालात जस के तस है। रोडवेज में बना टिकट यात्रियों के अलावा नुकसान के दूसरे भी कारण हैं। फिलहाल नुकसान के एक ही कारण पर ध्यान दिया गया है। कोरोना काल में बसें बंद रहने से भी रोडवेज को भारी नुकसान हुआ है।
परिवहन मंत्री बोले- जुर्माना बढऩे से बेटिकट यात्रा करने वाले कम होंगे
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि रोडवेज में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर नियंत्रण के लिए जुर्माना बढ़ाना जरूरी था। लंबे समय से जुर्माना नहीं बढ़ाया था, इसलिए अब कबल लाकर इसमें बढ़ोतरी की है।