Trending Now












बीकानेर,मालू भवन श्री डूंगरगढ़ में आयोजित जैन तत्वज्ञान 25 बोल प्रतियोगिता के अवसर पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थ प्रभा ने कहा कि संघ के संस्कार सीखें व संघ के प्रति समाज का भावी पीढ़ी में विकास हो इस हेतु धर्म पुस्तकों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन होने चाहिए ऐसी प्रतियोगिता रोचक व ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ ही बच्चों के बाल मन में संघ के प्रति निष्ठा धर्म के प्रति सद्भाव उत्पन्न करती है।
साध्वी जी ने आयोजन के लिए किशोर मंडल तेरापंथ युवक परिषद के प्रयास की सराहना की आयोजन में विशिष्ट अतिथि श्री डूंगरगढ़ टाइम्स की प्रधान संपादक कपिला स्वामी रही टाइम्स के संपादक कपिला स्वामी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को धर्म संघ से जुड़ने व संघ आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया इस रोचक मुकाबले में प्रथम स्थान तेजस बढ़िया अभिनय और वीरेंद्र गिया ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान यश चोपड़ा और शुभ बोथरा ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान दीप्ति झाबक हेमलता बिरयानी प्राप्त पिया सभी विजेताओं व प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी मीडिया प्रभारी चमन श्रीमाल ने बताया कि कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद किशोर मंडल कन्या मंडल अनुवर्त समिति ज्ञानशाला ज्ञानार्थी जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा सदस्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष पुखराज बढ़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री डूंगरगढ़ टाइम की संपादक कपिला स्वामी ने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर पहुंची जिसके लिए संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया गया उपाध्यक्ष पुखराज बढ़िया कथा मंत्री प्रदीप गुलिया ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ द्वारा समय-समय पर विशेष आयोजन का लाइव प्रसारण किया जाता है जिसे स्थानीय एवं परिवार से नागरिक देखकर प्रशंसा करते हैं बढ़िया ने बताया कि दिन भर ताजा खबरें टाइम के माध्यम से मिलती है। कपिला स्वामी का युवक परिषद तथा किशोर मंडल द्वारा सम्मान किया गया

Author