Trending Now












बीकानेर, कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10 नए ट्यूबवेल बनाए जायेंगे, जिस पर 2 करोड़ 70 लाख रूपये खर्च होंगे।ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा के विकास के साथ आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करवाया जा रहा है। मेरा प्रयास है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो।

भाटी ने बताया कि इसी क्रम में

भेलू गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर  19.82 लाख रूपये,गुडा गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर 27.65 लाख रूपये, रावनेरी गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर 34.49 लाख, भाणेका गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर  22.39 लाख रूपये, नांदड़ा गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर15.15 लाख रूपये खर्च होंगे।

इसी प्रकार से मोखा खालसा गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण  पर33.02 लाख रूपये,गिरिराजसर गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर 23.52 लाख रूपये, मोखा चारणान गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर 33.74 लाख,नयागांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर 30.36 लाख और माधोगढ़ गांव में नवीन ट्यूबवेल निर्माण पर 29.47 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त नवीन ट्यूबवेल की स्वीकृतिया जारी कर दी गई है।

Author