जयपुर, महानिदेशक पुलिस श्री एम एल लाठर ने कहा है कि बदलते तकनीकी परिवेश में पुलिस कर्मियों के तकनीकी कौशल को बढ़ाने के निरन्तर प्रयासों के साथ ही आमजन को भी साइबर अपराधों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
श्री लाठर सोमवार को सांय पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस तथा सरदार पटेल पुलिस,सुरक्षा और दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आवास फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित साइबर वारियर्स सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री लाठर एवं विश्विद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने इस अवसर पर 10 साइबर वारियर्स (पुलिस उप अधीक्षक संजय आर्य पुलिस निरीक्षक सज्जन कंवर, पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी, कॉस्टेबल रोशन कुमार,हेड कॉस्टेबल टोंक राजेश चौधरी, कॉस्टेबल अलवर तनवीर कुमार, कॉस्टेबल बीकानेर दिलीप सिंह, कॉस्टेबल चालक अभिमन्यु कुमार सिंह, कॉस्टेबल उदयपुर कुलदीप सिंह एवं कॉस्टेबल एसओजी महेंद्र कुमार) को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री लाठर ने कहा कि मोबाइल व इंटरनेट का उपयोग अब एक आवश्यकता बन चुकी है, लेकिन इनके बढ़ते उपयोग से साइबर अपराधों के साथ ही महिलाओं के प्रति अपराध भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है। साइबर वारियर्स को बधाई देते हुए उन्होंने विश्विद्यालय व आवास फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा प्रदान करने व अनुसंधान कार्यो के साथ ही आमजन को जागरूक करने के बारे में प्रचार प्रसार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी डेरे हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा व अपराध के बारे में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ किये है। इन कॉर्सेज को करने वालों को पुलिस उपनिरीक्षक व कॉस्टेबल भर्ती में लाभ का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को विश्विद्यालय के तकनीकी कॉर्सेज करवाने पर बल दिया।
अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ रवि प्रकाश ने कहा कि संचार के क्षेत्र में हुए तकनीकी विकास से अनेक सुविधाओं बढ़ने के साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़े हैं । मोबाइल, ऑनलाइन व यूपीआई द्वारा भुगतान की सुविधा से कैशलेस व्यवस्था बढ़ने के साथ ही फाइनेंशियल फ्रॉड भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते क्राइम को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण आवश्यक है।
इस अवसर पर सरदार पटेल पुलिस,सुरक्षा और दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के बारे में तथा आवास फाउंडेशन द्वारा आमजन के लिये बनाए गए साइबर सुरक्षा के वृतचित्र का प्रदर्शन किया गया एवं विश्वविद्यालय के साइबर सुरक्षा केंद्र के डॉ अर्जुन चौधरी ने विभाग के बारे में जानकारी दी। आवास फाउंडेशन के वित्त विभाग के प्रमुख ने
फाउंडेशन द्वारा साइबर जागरूकता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर महानिदेशक इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा सहित पुलिस मुख्यालय व विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मौजूद थे।