Trending Now

बीकानेर,बीकानेर रेल मंडल पर सोमवार(12.05.25) को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के सुपरविजन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूली करने हेतु विशेष टिकट चेकिंग अभियान (अम्बुश) चलाया गया जिसमें वाणिज्य स्टाफ द्वारा बिना टिकट यात्रियों पर अधिक से अधिक मामले बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।

इसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी स्क्वाड टीम (सहित TC) के साथ हनुमानगढ़-हिसार रुट पर 12 मई को बिना टिकट यात्रियों के 271 मामले बनाकर 114845 रुपये की वसूली की गयी
इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे सुरक्षा बल का भी योगदान रहा।

उक्त मामलों में यात्रियों द्वारा गन्दगी फैलाने व अधिक सामान ले जाने के मामले भी सम्मिलित हैं।

बीकानेर रेल मंडल बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के प्रति सख्त है, साथ ही यात्रियों को श्रेष्ठ सुविधा प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है।

Author