
बीकानेर,कोटगेट थाना क्षेत्र में दो फरवरी को बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करने वाली नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपिया बिहार निवासी रूपा देवी पत्नी आनंद पासवान उम्र 32 वर्ष जो वर्तमान में बांद्रा बास में किराये के मकान में रह रही थी। महिला रानी बाजार पंचमुख हनुमान मंदिर के पास प्रेमलता पत्नी देवकिशन के घर पर पिछले लंबे समय से काम कर रही थी। दो फरवरी दोपहर को प्रेमलता घर पर अकेली थी। पुत्र व पति घर के काम से बाहर गये थे। इस दौरान रूपा ने प्रेमलता को घर पर अकेला देकर लूट की योजना बनाई। लकड़ी की थापी से रुरूपा ने प्रेमलता के सिर पर वार किया। जिससे प्रेमलता लहुलुहान हो गयी। बाद में आरोपियों ने प्रेमलता को घर में बनी पानी की कुंडी डालने का प्रयास किया। उसके बाद प्रेमलता के बलाउज से अलमारी की चाबी निकाली तथा कमरे में घुसकर आलमारी में रखे सोने के जेवरात व नकदी एक लाख पचास हजार रुपये तथा