Trending Now

जयपुर। जोधपुर में एक बार फिर से गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। भंवरी देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशनाराम और राजू मांजू की 007 गैंग आमने-सामने हो गई थीं। अब मारवाड़ में गैंग का वर्चस्व दिखाने के लिए दोनों गैंग के बदमाश दहशत फैला रहे हैं।
हाल ही में 007 गैंग के बदमाश का एक फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। यह बदमाश एक के बाद एक 6 फायर कर रहा है। हालांकि पुलिस अभी आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है, लेकिन यह वीडियो हिस्ट्रीशीटर सुनील कांवा का है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के विद्यानगर में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सुनील कावां 007 गैंग का बदमाश है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को सुनील कावां का पिस्टल से फायरिंग करते हुए एक वीडियो सामने आया। इसमें सुनील लगातार फायर कर रहा है। बताया जा रहा है कि साथियों के साथ वह जोधपुर के किसी गांव में आया था। यहां उसने पहले हवा में एक फायर किया।
इसके बाद साथियों के कहने पर उसने पेड़ पर निशाना लगाते हुए लगातार फायर करता गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड के मामले में जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से से बाहर आया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
शादी समारोह में हुआ था गैंगवार
देचू के गिलाकोर गांव में रविवार को एक शादी समारोह विशनाराम और राजू मांजू गैंग आमने सामने हो गईं। जहां आठ से दस गाडियों में सवार विशनाराम और उसके साथियों ने राजू मांजू की स्कॉर्पियों को टक्कर मारकर घेर लिया। राजू मांजू ने बचने के लिए स्कोर्पियों खेतों में दौड़ाई तो विशनाराम और उसके साथियों ने गाडिय़ों से टक्कर मार कर हमला किया।
खेत में तारबंदी आने पर राजू मांजू ने गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया तो विशनाराम और उसके साथियों ने उसे पकड़ कर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
10 साल जेल में रहा था विशनाराम
भंवरी की हत्या के मामले में विशनाराम 10 साल जेल में रहा था। ढाई माह पूर्व जेल से बाहर आते ही विशनाराम और राजू मांजू की गैंग की बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई। दोनों ही गैंग अफीम और डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त है। इससे पहले 007 गैंग के बदमाशों के हथियारों के साथ कई वीडियो सामने आए थे।
पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद गिरोह के कई बदमाशों को पकड़ा भी था, लेकिन बदमाश अब फिर से सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

Author