Trending Now




बीकानेर,आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय की 250 वीं जयंती को देश धूम धाम से मनाने जा रहा है इस अवसर को और अधिक खास व यादगार बनाने के लिए भारत सरकार 250 रुपये मूल्यवर्ग का एक स्मारक सिक्का भी ज़ारी करने जा रही हैं !

सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार यह दूसरा मौका है जब देश में 250 रुपये मूल्य का सिक्का जारी हो रहा है इससे पहले राज्यसभा के 250वे सत्र के उपलक्ष में 250 रुपये का स्मारक सिक्का जारी हो चुका है
सुधीर के अनुसार राजा राममोहन राय पर जारी होने वाले 250 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमे 50 प्रतिशत चांदी ,40 प्रतिशत तांबा व 5-5 प्रतिशत निकल और जस्ता का मिश्रण होगा !
इस सिक्के के आगे की तरफ राजा राम मोहन राय के चित्र के ऊपर हिंदी तथा चित्र के नीचे अंग्रेजी में राजा राममोहन राय की 250 वीं जयंती लिखा होगा ! वही दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपये के चिन्ह ₹के साथ 250 लिखा होगा !
सुधीर के अनुसार यह 250 रुपये का स्मारक सिक्का 22 मई 2022 को बंगाल के हुबली जिले में राजा राममोहन राय की 250 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के द्वारा जारी किया जाएगा !
यह 250 रुपये का सिक्का कभी भी प्रचलन मे नही आएगा यह सिक्का एक संग्रहणीय वस्तु की तरह कोलकता टकसाल के द्वारा एक अग्रिम बुकिंग के पश्चात वितरित किया जायेगा जिसकी अनुमानित किमत 3500-4000 रुपए के करीब होगी !

Author