Trending Now




बीकानेर,प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी और पत्रकार जवाहर लाल दर्डा (बाबूजी)की जन्मशताब्दी के अवसर पर भारत सरकार 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है !

जवाहर लाल दर्डा राष्ट्रीय कोंग्रेस पार्टी के एक अनुभवी राजनेता होने के साथ साथ अपने समय के जाने माने पत्रकार भी थे उन्होनें लोकमत समाचार पत्र की नींव रखी ! सिक्को का संग्रह और अध्यन करने वाले सुधीर लुणावत के अनुसार जवाहर लाल दर्डा की स्मृति में जारी होने वाले 100 रुपये के सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमे 50% चांदी,40 % तांबा,5% निकल और 5%जस्ते का मिश्रण होगा !
इस सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर होगी !
सुधीर के अनुसार सिक्के के अग्र भाग पर जवाहर लाल दर्डा के फोटो के ऊपर देवनागरी में *श्री जवाहर लाल दर्डा की जन्म शताब्दी* लिखा होगा
वही फोटो के नीचे अंग्रेजी में
*Birth Centetnary of Shri Jawaharlal Darda* लिखा होगा !
तथा फोटो के दाएं और बाएं 1923-2023 लिखा होगा !
वही सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के दाएं और बाएं
भारत -INDIA लिखा होगा व अशोक स्तम्भ के नीचे अंकित मूल्य ₹100 लिखा होगा !

26 अप्रैल 2022 को वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस सिक्के को जारी करने का गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है

सुधीर के अनुसार 2 जुलाई 2023 को जवाहर लाल दर्डा की जन्म जयंती के दिन इस सिक्के के जारी होने की संभावना है

यह एक स्मारक सिक्का होगा जो कभी भी बाजार में प्रचलन में नही आएगा !
जारी होने के बाद भारत सरकार की टकसाल द्वारा एक संग्रहणीय वस्तु की तरह बिक्री किया जाएगा !
देश विदेश में बाबूजी के चाहने वाले और सिक्को के संग्रहकर्ता इसे एक धरोहर के रूप में सहेजकर रखेंगे !

Author