Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत विकास परिषद्, बीकाणा इकाई द्वारा अर्हम इंग्लिश एकेडमी, भीनासार में राखी बनाओ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक सचिव सुरेंद्र डागा, भारत विकास परिषद्, बीकाणा इकाई नरेश खत्री (छाबड़ा), समाजसेवी गजेंद्र कच्छावा, कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश कोचर, पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी एवं कार्यक्रम संयोजक शरद सुराणा के द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं विद्यालय के संस्थापक सचिव सुरेंद्र डागा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने घरेलू सामान से स्वयं निर्मित राखी बनाकर स्वदेशी अपनाने और आत्म निर्भर बनने का संदेश दिया।

कार्यक्रम संयोजक शरद सुराणा और समाजसेवी देवेंद्र बोथरा के अनुसार इससे न केवल स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा मिलता है साथ ही बच्चों का एक दूसरे के साथ जुड़ने और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर भी मिलता है।

कार्यक्रम सहसंयोजक राकेश कोचर एवं पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम गर्वित, द्वितीय ईशा सिंह और तृतीय स्थान
याचिका बैद नें प्राप्त किया।

समाजसेवी गजेंद्र कच्छावा एवं अर्हम इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेंद्र डागा के अनुसार इन सभी होनहार विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिद्धि शर्मा और सिद्धि लखारा बालिकाओं ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Author