Trending Now

बीकानेर, आर्य समाज भवन के पास स्वतंत्रता सेनानी,एडवोकेट रावतमल कोचर मार्ग का लोकार्पण गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी के सान्निध्य में बीकानेर पश्चिम विधायक विधायक जेठानंद व्यास अ आयोजन आतिथ्य मेंं हुआ। इस अवसर जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी ने लोकार्पण अवसर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी रावतमल कोचर नगर विकास न्यास, जैन महाविद्यानय व शहर कांग्रेस के अनेक वर्षों तक अध्यक्ष रहते हुए देव, गुरु व धर्म के प्रति उनका समर्पण भाव प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने अपने 58 वर्ष पूर्व अपने चातुर्मास में स्वर्गीय रावतमल कोचर के सहयोग का स्मरण दिलाया तथा कहा कि स्वर्गीय कोचर के त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। जीवन के अंतम सांस तक उन्होंने संघ व समाज की सेवा की। स्वर्गीय कोचर के व्यक्तित्व व कृतित्व से युवा पीढ़ी प्रेरणा लेकर संघ, समाज, देश के उत्थान के लिए कार्य करें। अपने में व्याप्त बुराइयों व कमियों को दूर कर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें।
विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि गुजरों के मोहल्ले से आर्य समाज भवन तक के मार्ग, कोचरों के चौक सहित अनेक सड़क निर्माण व अन्य विकास के कार्यों को स्वीकृत किया है, सभी कार्य शीध्र शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी रावतमल कोचर के नाम से मार्ग का नामकरण होने से लोगों को उनके स्वतंत्रता आंदोलन मेंं भागीदारी का स्मरण होगा तथा वे देश की अखंडता, एकता व सम्प्रभुता को बनाए रखने की प्रेरणा मिलेगी।
कोचर फ्रेण्डस क्लब के जितेन्द्र कोचर व कृणाल कोचर ने स्वर्गीय कोचर के व्यक्तित्व व कृतित्व का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वर्गीय कोचर ने राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन में भागीदारी निभाई। स्वतंत्रता सेनानी बाबू मुक्ता प्रसाद के साथ उन्होंने देश की आजादी के लिए कार्य किया। वे बीकानेर की सद् विद्या प्रचारिणी में भी पदाधिकारी थे। उन्होंने वाल्मीकि समाज के बच्चों को शिक्षा देने, छूत-अछूत, ऊंच नीच का भेद मिटाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी बाबू मुक्ता प्रसाद के सहयोग से श्री रामदेव प्राथमिक विद्यालय की स्थापना 1924 में की। पाठशाला के शुभारंभ पर वाल्मीकि समाज की ओर से परोसे गए भोजन को स्वीकार कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। जैन कन्या महा विद्यालय, सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल, जैन महाविद्यालय, विद्या मंदिर शिक्षा संस्थान के विकास में उनका अनुकरणीय योगदान रहा है। समाज व देश सेवा, विधि व राजनीति क्षेत्र के उज्जवल नक्षत्र स्वर्गीय कोचर का नागरिक अभिनंदन 28 नवम्बर 1987 को कोचरों के चौक में हुआ जिसमें तत्कालीन मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, लक्ष्मीमल सिंघवी सहित अनेक राष्ट्रीय स्तर के राजनेताओं व जन प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। स्वर्गीय कोचर बिछवाल गुजर संघ सहित बीकानेर की करीब 30 संस्थाओं के पदाधिकारी रहे है।
समारोह में विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, नगर निगम के आयुक्त यशपाल आहूजा, भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, कृणाल कोचर व चार्टेड एकाउंटेंट माणक कोचर का अभिनंदन स्वर्गीय कोचर परिवार के प्रदीप कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार, उमेश, तरुण श्रीमती सुचित्रा कोचर ने आचार्यश्री को कम्बली ओढाकर तथा श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष अजीत मल खजांची, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के पूर्व अध्यक्ष निर्मल धारिवाल, शांति लाल कोचर,पूर्व पार्षद किशन चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गोलछा, जीतो के मुदित खजांची आदि ने शॉल से सम्मान किया।
उदासर में अनेकांत विहार का लोकार्पण आज
जैन श्वेताम्बर तपागच्छ के गच्छाधिपति, पदमश्री से सम्मानित आचार्यश्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी के सान्निध्य में शुक्रवार को निकटवर्ती गांव उदासर में ग्राम पंचायत मार्ग पर निर्मित अनेकांत विहार का लोकर्पण सुबह साढ़े दस बजे होगा। श्री जन मंगल फाउंडेशन की ओर से गच्छाधिपति की प्रेरणा से जैन समाज के घर विहिन परिवारों के लिए 2 बी.के. के फ्लैट बनाए गए है।

Author