बीकानेर; स्टडी में दावा कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट (Delta variant ) के खिलाफ mRNA वैक्सीन प्रभावी हैं. वैज्ञानिकों की घोषणा के एक दिन बाद ही एक नई स्टडी में यह बात सामने आई है कि कोरोना (Coronavirus) संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों पर रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) की दूसरी डोज का इस्तेमाल करने का कोई स्पष्ट लाभ नहीं है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ 94 फीसदी तक असरदार इस वैक्सीन की एक ही डोज उन लोगों के लिए पर्याप्त है, जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हालांकि स्टडी में यह भी बात सामने आई है कि वैक्सीन की दूसरी खुराक एंटीबॉडी और कोविड संक्रमण को बेअसर करने की क्षमता को और बढ़ाती है. साइंस डायरेक्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक मिलने के 21 दिन बाद 94 फीसदी लोगों ने स्पाइक-स्पेसिफिक एंटीबॉडी विकसित की. अध्ययन अर्जेंटीना में स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया था. शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन की सिंगल डोज, ज्यादा बेहतर एंटीबॉडी का स्तर उन लोगों को देती है, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. यह उनकी तुलना में है जो संक्रमित होने के बाद भी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. इससे पहले, हैदराबाद के एआईजी अस्पतालों के एक अध्ययन में यह भी दावा किया गया था कि कोविड से ठीक हुए मरीजों के लिए उनकी मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया के कारण टीके की एक खुराक पर्याप्त है. यह अध्ययन 260 स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया था, जिन्हें 16 जनवरी से 5 फरवरी के बीच कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी. डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 90 फीसदी तक प्रभावी स्पुतनिक वी स्पुतनिक वी के डेवलपर्स ने जून में दावा किया था कि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ टीका लगभग 90 प्रतिशत प्रभावी है. आरआईए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट के उप निदेशक डेनिस लोगुनोव ने कहा था कि डेल्टा वेरिएंट पर आकंड़े मेडिल रिकॉर्ड्स के मुताबिक जुटाए गए थे. गामालेया इंस्टीट्यूट ने ही स्पूतनिक वी वैक्सीन को डेवलेप किया है. भारत में मंजूरी पाने वाला तीसरा टीका स्पुतनिक वी वैक्सीन, कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद भारत में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका है. वहीं स्पुतनिक लाइट को मई में रूस में इमरजेंसी यूज के लिए 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी माना गया था. इसे रूस में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है, भारत में भी इसके इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी देने की बात चल रही है. स्पुतनिक वी वैक्सीन वेरिएंट स्टडी कोरोना वायरस कोरोना वैक्सीन अपनी तोंद को एक हफ्ते में कम करें! हर सुबह लें आधा ग्लास…चीन के लोगों को कभी भी जोड़ों का दर्द नहीं होता क्योंकि हर दिन वे लेते हैं … Struggling with unbearable knee pain? just try this 5 दिनों के भीतर रक्तचाप 120/80 हो जाएगा। एक नुस्खा लिखें कमजोर नज़र 7 दिन में वापस आ जाएगी, बस इस्तेमाल करें….
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक