Trending Now


 

 

बीकानेर,कोलायत तहसील के गांव सुरजड़ा में रेत के टीले पर स्थित सुरजन पीर बाबा की दरगाह पर सोमवार को सालाना मेला भरा गया।
सोमवार की अलसुबह दरगाह खादिम लाड़ परिवार की ओर से पहली चादर चढ़ाई गई। बाद में समाज सेवी पेंटर मोहम्मद असलम रंगरेज, शाकिर हुसैन चौपदार,चौरू खां,रियाज खां, शेरू , हमीद अली व अन्य जायरिनों द्वारा चादरें,सिरनी चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ जो सोमवार की देर शाम तक चला।
मेले में बीकानेर शहर, कोलायत,गजनेर गांव ,चांडासर, रणधीसर ,केला गांव सहित दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरीन पैदल सहित अन्य संसाधनों से पहुंचकर मन्नते मांगी। वहीं कानून व्यवस्था के लिए गजनेर थाना पुलिस मुस्तैद रहा। मेले में कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने ठंडे पेयजल की व्यवस्था की।

Author