Trending Now

बीकानेर,सिप अबेकस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लगभग 1500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें सिप अबेकस एकेडमी बीकानेर के 65 विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। सिप अबेकस एकेडमी बीकानेर हैड रूपसा बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व सरपंच छवि राजावत रहीं तथा स्टेट हैड विजेता शंगारी, रीजनल मैनेजर मुकेश पिलखवाल और एरिया हैड संदीप शर्मा की उपस्थिति रही। सिप अबेकस एकेडमी बीकानेर से हैड रूपसा बोथरा, विवेक बोथरा, कोर्स इंस्ट्रक्टर वीना बुच्चा, कोर्स इंस्ट्रक्टर हर्षिता बालेचा, सेंटर मैनेजर नेहा शेखावत शामिल रही। प्रतियोगिता के दौरान 300 मैथेमेटिकल प्रश्नों को सीमित समय में हल किया। रूपसा बोथरा ने बताया कि सोफिया स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा अन्वी चौधरी ग्रेंड मास्टर लेवल में चैम्पियन रही। इसके साथ ही दिलिशा अश्विनी कक्षा 6 सोफिया स्कूल, आदित्य बिश्नोई कक्षा 4 ल्याल पब्लिक स्कूल, तेजस गुप्ता कक्षा 3 बीबीएस, मेहविश फातिमा कक्षा 4 सोफिया स्कूल, मनन लूनिया कक्षा 9 श्री जैन पब्लिक स्कूल फस्र्ट रनर अपर रहे। पुजिता दावरा कक्षा 7 सोफिया स्कूल, नव्या कामरा कक्षा 7 सोफिया स्कूल, दिव्यम बुच्चा कक्षा 5 श्री जैन पष्ब्लिक स्कूल, अयांश बंसल कक्षा 4 बीबीएस, नमन लालानी कक्षा 4 बाफना स्कूल सैकेंड रनरअप रहे। रूपसा बोथरा ने बताया कि अर्व कोचर कक्षा 4 श्री जैन पब्लिक स्कूल, हनिका क्वात्रा कक्षा 4 सोफिया स्कूल, हित्विक डिनोडिया कक्षा 6 विनसम स्कूल, देवांश बुच्चा कक्षा 5 श्री जैन पब्लिक स्कूल, माधव सोनी कक्षा 7 बाफना स्कूल, अनिरुद्ध चौधरी कक्षा 5 बीबीएस, चिराग राठी कक्षा 4 चैतन्य टैक्नो स्कूल, हिमाया जैन कक्षा 5 फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल थर्ड रनरअप रहे। हैड रूपसा बोथरा ने बताया कि प्रतियोगिता में गार्गी अश्विनी, द्विज आचार्य, साक्षी लूणावत, सृष्टि शेखावत, कनिष्का, रुचि ठकराल, अर्व मारु, साक्षी पुगलिया, सान्वी भारती, सौम्य डिनोदिया, ऐश्वर्या कोचर, नैत्विक कुमार, वैभव गहलोत, प्रिशा फगारिया, रब्बत फाजिमा, विराट सोनी, ध्रुव सुराना, टुविश गुप्ता, मौलिक कोठारी, धैर्य बांठिया, कुशाग्र बिश्नोई, विपिन मंडा, नविका भल्ला, काव्या सोनावट, फलाशा जैन, कार्तिक पुरोहित, संयम कोचर, दीपशिखा विजय, प्रनीत कौर, सोहेम भाटी, कुवम वधवा, सिद्विक शर्मा, भव्य बालेचा, आयुष भद्रवाल, अनिका बोथरा को परफोर्मेंस अवार्ड प्रदान किया गया।

Author