Trending Now

बीकानेर,आत्मानंद जैन सभा, कोचर मंदिरात व पंचायती ट्रस्ट, बीकानेर माइन्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी व भामाशाह चन्द्र बाबू कोचर की स्मृति में सोमवार को पुरानी जेल रोड पर आर्य समाज भवन के पास गुलाब कृपा भवन में निःशुल्क दूसरे दिन फोलोअप चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
फोलोअप शिविर में अमेरिका प्रवासी बीकानेर निवासी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जिनेश कोचर व सुगनी देवी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.करणी सिंह शेखावत ने रविवार को बीकानेर की प्रसिद्ध लैब से जांच करवाई गई रिपोर्ट का अवलोकन किया तथा रोगियों को उचित परामर्श व दवाइयां निःशुल्क प्रदान की।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जिनेश कोचर (स्वर्गीय श्री चन्द्र बाबू कोचर के पुत्र) न शविर में आधुनिक मशीनों से यथा अंगूली से ई.सी.जी. कोलेस्ट्रोल (लिपिड पैनल), मधुमेह परीक्षा, कम्पलीट ब्लड काउंट, किडनी फंक्शन, रक्तचाप, पल्स ऑक्सीजन लेवल, हृदय धड़कन की अनियमितता की जांच निःशुल्क की गई। बीकानेर में अधिकतर रोगियों में तेल व मैदे आदि के खाद्य पदार्थों के अधिक उपयोग करने कॉलोस्टोल बढ़ने की समस्या सामने आई। उन्होंने रोगियों व उनके सहयोगियों से परामर्श के दौरान कहा कि नियमित पैदल भ्रमण करें, नमक का कम, घी व तेल,मीठा, मैदा ब्रेड, बिस्किट आदि का सेवन नहीं करें। खूब पानी पिए तथा ग्रीन सलाद व हरी सब्जी का उपयोग करें। शिविर सहयोगी में विष्णु पूनिया ने बताया कि करीब 240 रोगियों को दवाइयां दी गई।

Author