
बीकानेर। करीब 30 फीट गहरे गढ्ढे में आमलोगों के गिर जाने की खबर सामने आयी है। घटना मोहता सराय सिस्टर निवेदिता कॉलेज गल्र्स कॉलेज के पास की है। जहां पर आज करीब 30 फीट खुले पड़े गहरे गढ्ढे में बाइक सवार दंपति गिर गए। जिनको आसपास के लोगों के सहयोग से निकाला गया। जागरूक लोगों के समय रहते मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को निकालने से हादसा टल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। वार्ड नं 25 के पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी ने बताया कि यह रोड बजरी खानों को मिट्टी से भरकर बनाई गई है। जिस पर कुछ वर्ष पूर्व भी इसी तरह हादसा हुआ और ऊंट गाड़े सहित समा गया। आसपास के लोगों का कहना है कि कई मर्तबा अधिकारियों को ध्यान में लाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ है जो कि कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।