












बीकानेर,बीकानेर के संगीतज्ञ और उर्दू शायर अमित गोस्वामी के ग़ज़ल और नज़्म संग्रह ‘तुम्हारे बारे में कह रहा था’ का लोकार्पण नई दिल्ली स्थित भारत मण्डपम में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला में रविवार को सम्पन्न हुआ!
1912 में स्थापित और प्रतिष्ठित प्रकाशन समूह ‘राजपाल एन्ड सन्ज़’ ने इस संग्रह का प्रकाशन किया है!
लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में राजपाल एन्ड सन्ज़ की प्रबंधक मीरा जौहरी ने बताया कि इस प्रकाशन समूह ने अपनी स्थापना से ही उर्दू शायरी का प्रकाशन प्रचुर मात्रा में किया है। उन्होंने राजपाल के साथ अमित गोस्वामी के जुड़ाव पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रख्यात लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ ने अमित के उर्दू के विशद अध्ययन और गहरे जुड़ाव की चर्चा करते हुए कहा कि अमित की शायरी समय के साथ और पुख़्ता हो रही है।
प्रसिद्ध शायर और पत्रकार प्रताप सोमवंशी ने पुस्तक ‘तुम्हारे बारे में कह रहा था’ पर बात करते हुए कहा कि इनकी शायरी में उर्दू शायरी की परंपरागत विशेषताओं के साथ साथ मौजूदा दौर के विषय और रूपक भी हैं, जो इनकी अपनी विशेषता है।
शायर और रंगकर्मी रवि शुक्ल ने कहा कि गोस्वामी की ग़ज़लें और नज़्में कथ्य और शिल्प दोनों ही रूप में उत्कृष्ट हैं। उनके कलाम को पढ़ने से उनके एहसास की गहराई और विषय के प्रति गंभीरता परिलक्षित होती है।
वरिष्ठ व्यंग्यकार और क्रिकेट कमेंटेटर प्रभात गोस्वामी ने अमित के संगीतकार और शायर बनने की यात्रा पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अमित गोस्वामी ने अपनी चुनिंदा ग़ज़लों और नज़्मों का वाचन भी किया।
