Trending Now


 

 

बीकानेर,शब्द मय रंग संस्थान का गणेश चतुर्थी पर एक दिवसीय रंग कार्यशाला का बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल हर्ष सन्नू ने कैंनवस पर रेखाओ द्वारा गजानंद को अंकित उद्घाटन किया। जिसमे आये सभी कलाकारों ने कैनवास पर एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया।

चित्रकार धर्मा स्वामी ने संस्थान में गजराज क़ि चटकिले रंगों द्वारा चित्र संयोजन किया गया जो कि यथार्थ वाद की ओर अभी प्रेरित करती है।
चित्रकार राम कुमार भादाणी ने पीकसो शैली के घनवाद शेली पर गजानंद को संगीत मय मुद्रा में चित्रित किया जिसमे मुशक़ को भी वादय यँत्र बजाते हुवे दिखाया गया।

युवा चित्रकार गणेश रंगा ने पछियों क़ि चहल पहल को चटकिले रंगों के साथ उलझन भरे केनवास को कन्टेम्परी में बनाया गया।
युवा चित्रकार पुलकित हर्ष ने वस्तु निरपेक्ष चित्रण में सामाजिक समस्या का चित्रण किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान कला समीछा के रूप में गोष्ठी का आयोजन भई हुवा जिसमे “सन्नू ” ने बताया क़ि “जब शब्द और रंग एक साथ आते हैं, तो समाज में नई चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है।”
“शब्द मय रंग” के माध्यम से युवाओं में कला, साहित्य और संस्कृति के प्रति रुचि जाग्रत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशालाएँ और प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाएंगी।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित रहे अतिथियों में संस्था की पहल की सराहना करते हुवे जयपुर से आये राजकीय विद्यालय से सेवा निवर्त चित्रकला व्याख्याता विमलेश हर्ष ने इसे समाज में रचनात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
आये हुवे सभी कलाकारों सामाजिक कार्यकर्ता कांता देवी ने सभी कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही सभी संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आह्वान किया।

Author