












बीकानेर,आज विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट बीकानेर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राधाकृष्ण सुथार महासचिव गणेश नागल कोषाध्यक्ष शिव शंकर जाँभड़ उपाध्यक्ष शंकर ला नागल सह सचिव लक्ष्मी नारायण माँडण और व्यवस्थापक देवकिशन गेपाल सह व्यवस्थापक बाबू लाल जी कुलरिया निर्विरोध निर्वाचित हुए ।ट्रस्ट के निर्विरोध निर्वाचन पर किसान मोर्चा शहर के अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया तथा कहा कि ट्रस्ट के निर्वाचन में जहाँ एक और बुजुर्गो का मार्गदर्शन मिलेगा तो दूसरी तरह युवा चेहरो को तरजीह देने पर समाज को नई दिशा देने में सहयोग मिलेगा और नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा ।सभी पदाधिकारियों का मुँह मीठा करवा कर बधाई दी।
