Trending Now

बीकानेर,सेवार्थ कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स, गंगा जुबली नागरी भंडार और खत्री मेडिकल के संयुक्त तत्वाधान में आज वसंत पंचमी के शुभावसर पर जुबली नागरी भंडार स्थित माता सरस्वती मंदिर में होम्योपैथिक जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर संयोजक राजेश खत्री ने बताया कि आज वसंत पंचमी पर मंदिर में शहर भर से हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं, इसी को देखते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया। क्लब के श्री विनोद माली ने बताया कि शिविर में शहर के सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ पुनीत खत्री, डॉ गरीमा खत्री, डॉ चारुल व्यास और डॉ दिनेश कुमार ने मरीजों को उचित परामर्श दिया।

संयोजक विनय बिस्सा ने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श के अनुरूप क्लब साथी राजेश खत्री जी के प्रतिष्ठान खत्री मेडिकल एजेंसी द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। बड़ी संख्या में आए मरीजों की उचित सुविधार्थ क्लब के श्री विनय बिस्सा, ऋषि धामू, ऋषभ जैन और नितेश रंगा की टीम ने पूरी व्यवस्था की।
बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं ने भी इस शिविर में सेवा सहयोग प्रदान किया एवं रॉयल्स के इस प्रकार के सेवा सहयोग की भरपूर सराहना की। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया, और वरिष्ठ रोटे राजेश बवेजा, राजेश खत्री, विनोद माली, विनय बिस्सा सहित सभी टीम साथियों ने चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। संयोजक राजेश खत्री ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 680 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवा वितरित की गई।

Author