Trending Now


 

 

 

https://youtu.be/KIQIuOYez_I

बीकानेर।बीकानेर में आज राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सीटू) के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीकानेर आगार परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री,परिवहन मंत्री को ई मेल के द्वारा ज्ञापन भेजा गया।सीटू के संरक्षक मोहन सिंह पचार ने बताया कि हम पिछले लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत है। रोडवेज कर्मचारियों को वेतन एवं पेंशन समय पर देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति परिलाभो का अविलंब भुगतान करने, रोडवेज कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ राज्य कर्मचारी के अनुरूप देने एवं सेवानिवृत्त परिलाभो, वेतन, पेंशन समय पर भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवश्यकतानुसार प्रावधान करने जैसी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले दिनों में हम उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Author