












बीकानेर,बीकानेर में ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन रजि.जयपुर की बीकानेर शाखा के द्वारा भारतीय हिंदी फिल्मों के महान पार्श्वगायक रहे स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब की 101 वीं जयंती के अवसर पर 24 दिसंबर 2025 बुधवार की संध्या को स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में तुम मुझे यूं भुला नहीं पाओगे….स्वारजंलि गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम संस्था के संरक्षक सुनील दत्त नागल द्वारा करवाया जा रहा है। कार्यक्रम प्रवक्ता एनडी कादरी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वारजंलि गीत संगीत संध्या में बीकानेर के स्थानीय कलाकार नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, रामकिशोर यादव, रवि भल्ला, नंदकिशोर भूंड, मेघराज नागल, राहुल रंगा राजस्थानी, दीपक पारीक , इंजीनियर राजेश सांखला, संजय मोदी सहित अन्य गायक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, संयुक्त सहायक निदेशक महेश व्यास, बैंक कर्मचारी नेता वाई के शर्मा (योगी), पूर्व पार्सुनील बांठिया, समाज सेवी सुशील यादव मौजूद रहेंगे।कार्यक्रम में सैय्यद अख्तर, के.कुमार आहूजा, केशव पारीक ,शाकिर हुसैन चौपदार, देवेश भाटी आदि का विशेष सहयोग रहेगा एवं मंच संचालन नरेश खत्री करेंगे।
