
बीकानेर मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मण्डल स्वायत्त शासन मन्त्री शान्ति घारीवाल से होटल लक्ष्मी निवास मे तीन सुत्री मांग को लेकर ज्ञापन दीया । नगर विकास न्यास बीकानेर का अध्यक्ष 2:- राज्य स्तरीय आयोग/बोर्ड/ निगम / मे अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने व ए.आई.सी.सी.मे सगठन स्तर पर प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी । शिष्ठ मण्डल मे पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मजीद खोखर, वरिष्ठ कांग्रेसी सलीम भाटी, अनवर अजमेरी, अमजद अब्बासी, डा. मीर्जा हेदर बैग,व पार्षद शामिल थे। हाजी मकसूद अहमद ने पूर्व वर्ती कांग्रेस के शासनकाल व नगर विकास न्यास के अध्यक्षीय कार्यकाल मे मुस्लिम छात्र छात्रावास के साथ 13 अन्य समाजो के स्वीकृत जमीन को पुनः बहाल करने ,मुस्लिम मुसाफिर खाने के रूके कार्य को पूर्ण कर चालू करवाने,स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों को स्वीकृत भुखण्डो की राशि जमा कर आवटन पत्र देने,वर्ष 2012 से 2014 तक जारी पटटो से एनओसी/ नामान्तरण की मांग का ज्ञयापन दिया ।