Trending Now

 

 

नोखा । जामसर के पास सड़क दुर्घटना में नोखा के चार लोगों का देहांत हो गया था । आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, उपखंड अधिकारी सीता शर्मा, तहसीलदार द्वारकाप्रसाद शर्मा नोखा स्थित मृतको के आवास1 पर पहुंचे और परिजनों को सरकारी सहायतार्थ एक-एक लाख रुपये के चार चेक सौंपे ।

 

विधायक बिश्नोई ने बताया कि 18 जुलाई को बहुत ही दुःखद घटना घटी थी जिसमे एक परिवार में तीन व्यक्तियो को व दूसरे परिवार में एक व्यक्ति को खो दिया । परिजनों को हरसंभव मदद की जाएगी ।

 

असमय मौत का शिकार हुए व्यक्तियों के बच्चों को पालनहार व समस्त सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा जो घायल हुए या जिनका ईलाज चल रहा है उनको भी सरकारी सहायता के दस्तावेज जल्द पूर्ण कर सहायता देने हेतु कहा ।

 

इस दौरान पटवारी भगवत, जगदीश भार्गव, परिवार के मुख्या नेनुराम भाट, बंशीलाल उपस्थित रहे ।

Author