Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,औद्योगिक दृष्टि से संभावनाओं से भरा शहर है और बीकानेर का औद्योगिक व व्यापारिक परिदृश्य भविष्य भी काफी उज्जवल है | बीकानेर फ़ूड इंडस्ट्री का हब होने के साथ साथ यहाँ प्रस्तावित मेगा फ़ूड पार्क एवं गेस पाइप लाइन मंजूर होने से बड़ी बड़ी कंपनियां भी बीकानेर की और अपना रूख करने लगी है | यह शब्द ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो के भूमि पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहे | विशिष्ट अतिथि बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में यह एक्सपो बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएसन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है | बीकानेर में लगातार औद्योगिक विकास हो रहा है और इसका उदाहरण है कि महानगरों में लगने वाले ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो बीकानेर की संभावनाओं को देखते हुए बीकानेर में भी बड़ी बड़ी कंपनियों की अनाज, दाल, तेल, चावल, मसाले, पोहा एवं मूंगफली दानों की प्रोसेसिंग मशीनों को प्रदर्शित करने हेतु दिनांक 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक पोलोटेक्निक कोलेज मैदान में मेले का आयोजन किया जा रहा है | ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो से जुड़े इवेंट डाइरेक्टर बृजलाल भारद्वाज एवं पवन भारद्वाज ने बताया कि 10 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों व शहर के गणमान्य व्यक्तियों से मेले का उद्धघाटन करवाया जाएगा | मेले में सभी प्रकार की ग्रेन इंडस्ट्री से संबंधित नई टेक्नोलोजी की मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा | इस अवसर पर बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष राजकुमार पचीसिया, सचिव अशोक गहलोत, ओमप्रकाश मोदी, राजस्थान रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएसन अध्यक्ष गोविंद ग्रोवर, विजय कुमार थिरानी, अनन्तवीर जैन, राजकुमार गहलोत, प्रकाश सोनावत, ताराचंद गहलोत, डूंगर प्रजापत, विनय गोयल, प्रवेश गोयल, संदीप बाहेती आदि उपस्थित हुए |

Author