Trending Now












बीकानेर,उन्होंने सर्किट हाउस में संभाग के खेल तथा नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि चारों जिलों में खेलों की गतिविधियां नियमित रूप से चलाई जाएं। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित युवा कल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। स्टेडियम में 13.84 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल का निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने तथा निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिए। उन्होंने मल्टीपरपज इनडोर हॉल का निरीक्षण भी किया तथा बताया कि इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इसका लोकार्पण करवाया जाएगा। उन्होंने यहां बने जिम का अवलोकन किया और बताया कि जिम से जुड़ा सामान आ गया है। इसे शीघ्र ही चालू किया जाए। इस दौरान राजस्थान स्टेट रोड डेवलेपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की परियोजना निदेशक शिल्पा कच्छावा, परियोजना अधिकारी अशोक चौहान, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, नेहरू युवा केंद्र की रूबी पाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों ने खेल विभाग के शासन सचिव से मुलाकात की तथा जिले में संचालित खेल गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पूर्व सर्किट हाउस में पहुंचने पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों और आमजन ने डॉ. नीरज के. पवन का स्वागत किया।

Author