Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर रेल मंडल पर बरसात के मौसम में रेल सञ्चालन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं, इस क्रम में ट्रैक के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैI इसके लिए निम्न बिदुओं के माध्यम से मंडल पर बरसात के मौसम में सतर्कता बरती जा रही है-
ट्रैक कटाव वाले स्थानों की पहचान कर इनको मिटटी ,गिट्टी आदि डालकर मजबूत बनाया गया है ताकि बरसात से ट्रैक पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेI साथ ही कटाव वाले स्थानों पर प्लास्टिक की बोरियों में में मिटटी व गिट्टी भरकर रखी गयी है ताकि भारी बरसात में आपातकालीन स्थिति से आसनी से निपटा जा सके I
सभी अंडरब्रिजों पर पानी के लेवल को ज्ञात करने हेतु अंडर ब्रिजों की दीवारों पर सेंटीमीटर का मार्क लगाया गया है ताकि निर्धारित (50) सेमी. से अधिक पानी होने अंडर ब्रिजों को आम आदमी पार नहीं करे I इस हेतु अंडरब्रिज की दीवारों पर भी निर्देश लिखे गये हैंI आम जन से अपील है कि 50 सेमी. से अधिक पानी होने पर रेलवे अंडर ब्रिजों को पर नहीं करें, इससे खतरा हो सकता हैI
सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारी वर्षा के मौसम में ट्रैक सर्किट का विशेष रख रखाव कर रहे हैं l साथ ही वियोजन और संयोजन लेकर ही गियर का प्रोपर अनुरक्षण कर रहे हैं l
बरसात के मौसम में ट्रेक्मेनों द्वारा लगातार गश्त की जाती है, इस दौरान यदि अचानक कोई कटाव जैसी स्थिति होती है तो तुरंत इसकी सूचना अपने मेट या सम्बन्धित अधिकारी को नोट करवाता हैI इससे समय रहते ही कटाव का उपचार किया जाता है जिससे रेल यातायात प्रभावित नहीं होता हैI इसके आलावा ट्रेकमेनो को लाल बैनर फ्लेग, लाल हाथ सिग्नल, डेटोनेटर (पटाखे) आदि उपकरण दिए जाते हैं । बरसात के मौसम अचानक अधिक कटाव होने से उत्पन्न- खतरे को टालने हेतु ट्रैक मेंटेनर को डेटोनेटर दिए जाते हैं, इन डेटोनेटर को ट्रैकमेंटेनर कटाव वाले स्थान से गाड़ी आने की दिशा में एक निश्चित दूरी पर रेललाइन पर फिट करता है, ताकि जब इंजन के व्हील इस डेटोनेटर के ऊपर से गुजरते हैं, तो डेटोनेटर तेज आवाज के साथ फूटता है और लोको पायलट इस आवाज को सुनकर गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए खतरे के स्थान से पहले ही गाड़ी रोक देता है, प्रकार खतरे को टाला जाता है।
लोडेड मालगाड़ियों को चढाई वाले रेल मार्गों पर यथासंभव थ्रू के सिग्नल दिए जा रहे हैं I ताकि बरसात से उत्पन्न, ट्रैक पर फिसलन से गाड़ी पर कोई असर नहीं होता है और लाइन बर्निंग ( चढाई पर इंजन के पहियों से रेल पर गडड़े पड़ना ) जैसी समस्याएँ उत्पन्न नहीं होती हैI इससे ट्रैक भी सुरक्षित रहता है और रेल सञ्चालन में भी सुविधा रहती है I साथ ही अन्य गाड़ियों की समय पालनता भी बनी रहती है

सुगम रेल संचालन हेतु बीकानेर मण्डल पर किया जा रहा है आरयूबी निर्माण कार्य
आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा

रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में समपार फाटक संख्या ए 142 पर आरयूबी निर्माण कार्य एवं दूधवाखारा- आसलू स्टेशनों के मध्य तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 54789, रेवाडी-बीकानेर सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 54790, बीकानेर-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 54316, हिसार-रेवाडी सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 54315, रेवाडी- हिसार सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.09.25 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04706, जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा जो दिनांक 19.09.25 व 20.09.25 को लुधियाना से प्रस्थान करेगी वह हिसार तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 20.09.25 व 21.09.25 को चूरू के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा चूरू- हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3. गाडी संख्या 54764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह सुरतपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सुरतपुरा-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4. गाडी संख्या 54763, सादुलपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को सादुलपुर के स्थान पर सुरतपुरा से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा सादुलपुर-सुरतपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

5. गाडी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

6. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 21.09.25 को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

7. गाडी संख्या 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी वह सुरतपुरा तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा सुरतपुरा-सादुलपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

8. गाडी संख्या 04775, सादुलपुर-हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को सादुलपुर के स्थान पर सुरतपुरा से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा सादुलपुर-सुरतपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

9. गाडी संख्या 54704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह लोहारू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा लोहारू-बठिण्डा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

10. गाडी संख्या 54703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 21.09.25 को बठिण्डा के स्थान पर लोहारू से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा बठिण्डा-लोहारू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

11. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह चूरू तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा चूरू-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

12. गाडी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 21.09.25 को हिसार के स्थान पर चूरू से प्रस्थान करेगी । अर्थात यह रेलसेवा हिसार-चूरू के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं ( प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14824, रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को रेवाडी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया लोहारू-सीकर-चूरू होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा चिडावा, झुझुनूं, नवलगढ, सीकर व फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई व अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा भिवानी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को हरिद्वार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया धुरी-बठिण्डा-सुरतगढ-बीकानेर-मेडता रोड होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा बठिण्डा-हनुमानगढ, सुरतगढ, लालगढ, बीकानेर व नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 19.09.25 को हावडा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, मकराना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 07717, तिरूपति-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 17.09.25 को तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-रेवाडी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

7. गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति रेलसेवा जो दिनांक 20.09.25 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-भिवानी-रेवाडी-रींगस होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग मेें यह रेलसेवा भिवानी, रेवाडी, नारनौल, नीमकाथाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 19808, सिरसा-कोटा रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को सिरसा से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 20.09.25 को हिसार से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।

Author