
बीकानेर,श्री डूंगरगढ़ ब्लोक के शारीरिक शिक्षकों एवं राजस्थान एकिकरण शारीरिक शिक्षक संघ के द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के नवनियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पुनियावीर का स्वागत अभिनंदन किया गया । इस मोके पर राजस्थान एकीकरण शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ रामकरण सांगवा,राकिशन मानबीकानेर, महबूब अली शा.शिक्षक,बिरबल शर्मा पुन्दलसर,राजूनाथ सिद्व MGGS हनुमान धौरा, ओमप्रकाश पुनिया सुरजनसर,मंजू शाशि उदरासर,महेन्दर सिह जालबसर एवं डॉ विनोद चौधरी ब्लोक अध्यक्ष श्री डूंगरगढ़ आदि शारीरिक शिक्षकों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पुनिया का फूल-मालाएं के साथ साफा पहनाकर एवं शोल ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।इस मोके पर डा सांगवा ने श्री डूंगरगढ़ ब्लोक के खेल उपलब्धियों का ज़िक्र किया।इस दोरान CBEO मैडम ने सभी शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा की शारीरिक शिक्षक स्कूल मे रीड एवं मुल भूमिका रखने वाला लीडर होता है जो कि खुद को अनुशासन में रखते हुए पूरी स्कूल को अनुशासित बना सकता है ओर खेल जगत में अपनी ओर अपने बच्चों की पहचान बनाने वाला द्रोणाचार्य होता है। डॉ विनोद चौधरी, पूनरासर ने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।