Trending Now

बीकानेर,जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश भर से आए शिक्षकों की मांगों को अति शीघ्र पूरा करने का आश्वासन देकर खुश कर दिया। मंत्री दिलावर ने कहा कि आपकी बहुत सारी मांगे हैं जो मुझे पता है। आप निश्चित रहे हैं सबको शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। थर्ड ग्रेड के प्रमोशन शीघ्र किए जाएंगे। लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए अधिकारियों के स्थानांतरण भी अतिशीघ्र होने वाले हैं। सरकार आप की सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। हम आपको निराश नहीं करेंगे।

Author