
बीकानेर,आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में छात्र नेता राकेश गोदारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र छात्रों ने कॉलेज परिसर के अंदर विरोध दस सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया ,गोदारा ने कॉलेज प्रशासन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्ट कर्मचारी को नहीं हटाना इसमें प्राचार्य की भूमिका भी संदिग्ध है गरीब दलित वर्ग कर्मचारियों का पैसा खाया जा रहा है प्रशासन चुप है ,मीडिया और प्रशासन को पर्याप्त सबूत देने के बावजूद प्रशासन कर्मचारी को बचाने का प्रयास कर रहा है पिछले 6 महीने से लगातार प्रदर्शन और ज्ञापन देकर इस मामले में अवगत कराया गया उसके बावजूद प्रशासन ने कारवाई नहीं की इस पर गोदारा ने प्राचार्य को सीधे धरने व हड़ताल को चेतावनी दे दी साथ अन्य विद्यार्थियों के मांग को जो रेल व बस पास बनाने 50% किराए में छूट प्रदान करने ,हॉस्टल खोलने ,शौचालय ठीक करने,मीठे पानी की व्यवस्था करने सहित दस सूत्री मांगों पर कारवाई करने को कहा ,इस चेतावनी के बाद प्रशासन चेता और तत्काल प्रभाव से स्टोर प्रभारी को वहां से हटा दिया गया और अन्य मांगों पर अमल करने का आश्वासन दिया , प्रदर्शन में छात्र नेता भागीरथ गोदारा,दिनेश चौधरी, मुख्तयार,सौरभ,सुदामा ,वीरेंद्र,,रविंद, रविन्द्र बिश्नोई , भरत,कौशिक ,लीलाधर ,कोमल , चारवी,आस्था ,पीयूष ,टीना कूकना अनिल ,भेरू सारस्वत, कृष्ण कछावा,नितेश,प्रदीप,रवि सारस्वत,विक्रम,रमेश जाखड़,गगन , सुमित,महावीर सहित बड़ी संख्या छात्र छात्राएं मौजूद रही