
बीकानेर,चेक गणराज्य में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत के पैरा आर्चर श्यामसुंदर स्वामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है।
प्रारंभिक दौर में श्यामसुंदर ने बेहतरीन निशानेबाजी दिखाते हुए इटली को 138-142 अंकों से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन को 142-145 अंकों से हराया।
सेमीफाइनल में श्यामसुंदर का मुकाबला भारत के ही तोमन कुमार से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में श्यामसुंदर ने 141-148 अंकों से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
अब फाइनल मुकाबले में श्यामसुंदर का सामना फ्रांस से होगा, जो 30 अगस्त 2025 को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी श्यामसुंदर ने थाईलैंड एशिया कप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया था।
श्यामसुंदर की यह उपलब्धि भारत ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान और बीकानेर के लिए गौरव का क्षण है।