Trending Now












दौसा,साहित्यिक संस्था आजाद कलम के तत्वावधान में दौसा के वरिष्ठ साहित्यकार,चर्चित व्यंग्यकार राजेन्द्र सिंह यादव ‘आजाद’ के काव्य संग्रह ‘कुर्सी की महाभारत’ का विमोचन किया गया। यह संग्रह राइजिंग स्टार, दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। बुधवार को सिद्धि विनायक विद्या मन्दिर स्कूल एण्ड लाइब्रेरी,अयोध्या नगर,दौसा में पुस्तक विमोचन के साथ ही काव्यगोष्ठी व साहित्य सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। मुख्यातिथि पार्षद मंजू सीताराम मीना, विशिष्ट अतिथि स्थानीय विद्यालय के निदेशक रमेशचंद मीना व आजाद कलम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल घुणावत ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। आजाद कलम के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कवि कुमार धर्मी ने बताया की इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद करुण ने पुस्तक भूमिका पत्र का वाचन किया एवं रवीन्द्र चतुर्वेदी, कवि कृष्ण कुमार सैनी, अनुराग प्रेमी, कैलाश सूमा, दिनेश तूफानी, बुद्धिप्रकाश महावर,विजय राही, रामू मास्टर, नीरज बड़ोदिया, अमरसिंह मीना व कवयित्री रानू गोठवाल सहित कई कवि साहित्यकारों ने यादव के व्यक्तित्व व लेखन शैली पर विचार प्रकट करते हुए अपनी रचनाएं सुनाई एवं कार्यक्रम समापन पर शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नवल घुणावत ने बताया इस पुस्तक में भ्रष्टाचारग्रस्त राजनीति, दहेज प्रथा, नारी उत्थान, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित व शोषित वर्ग सहित समाज के हर बिन्दु को अपना निशाना बना कर कविताएं लिखने का प्रयास किया है। कवि ने राजनीतिक विसंगतियों को अपनी लेखनी के माध्यम से उकेरा है। कार्यक्रम संचालन कवि कुमार धर्मी द्वारा किया गया। आजाद कलम मंच व राष्ट्रीय कवि चौपाल,दौसा द्वारा राजेन्द्र यादव को सम्मान पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकार देवेन्द्र यादव मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से उपस्थित सभी साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों ने आजाद को काव्य संग्रह के प्रकाशन पर बधाई प्रेषित की। इस दौरान डेमोक्रेटिक आदिकिसान महासंघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश धामाणी,धीरोड़ा सरपंच विश्राम मीना, प्रो. देवेंद्र सिंह बरौला, कमलेश गुर्जर, राजेन्द्र यादव, दयाराम ब्याडवाल, रतन रामबास, पप्पू घुनावत, लोकेश आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author