Trending Now

बीकानेर,विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान द्वारा  रविवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में “आओ झूमो नाचो सब मिलकर गाओ”…. गीतों भरी एक शाम संगीत प्रेमियों के नाम गीत संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा गया ।
संस्था अध्यक्ष एवं कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण बिहाणी थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एनडी रंगा और किसन जोशी ने की । कार्यक्रम में बीकानेर स्थानीय कलाकारों द्वारा सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का मंच संचालन इंजीनियर कमलकांत सोनी ने किया।कार्यक्रम में नारायण बिहाणी, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, राधेश्याम ओझा, जावेद मिर्जा,विक्रम सिंह पडिहार, लक्ष्मीनारायण भाटी, पवन चड्ढा,  वीणा ओझा, अनवर हुसैन  आस्था  मलगट, संजीव एरन, उदय सिंह ,राधाकृष्णन सोनी, मास्टर दिव्यांशु अग्रवाल सहित अन्य शहर के गणमान्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।

Author