
बीकानेर,We Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर एवं चेयरमैन अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार, संस्था की सेंटर हेड गीता रामचंदानी के नेतृत्व में आज वृद्ध आश्रम में एक विशेष भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गीता रामचंदानी ने अपने संवेदनशील मार्गदर्शन एवं सामाजिक सेवा की भावना के साथ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया। उनकी सक्रियता और सेवा भाव से वृद्धजनों को विशेष प्रसन्नता मिली।
अर्चना सक्सेना ने कहा कि ऐसे पुण्य कार्य हमारी संस्था के सदस्य समय पर किसी शुभ अवसर पर करते ही रहते हैं और ऐसे कार्य से ही संस्था आगे बढ़ती है
कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धजनों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसा गया और उनके साथ समय बिताया गया। इस पहल से वृद्ध आश्रम के निवासियों ने हर्ष और संतोष की अनुभूति व्यक्त की। संस्था की को फाउंडर रीना वेदवाल ने गीता जी के इस अच्छे कार्य के प्रशंसा की और कहा बताया कि ऐसे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे l